सेवा सभा की तैयारी कैसे करें
1. सेवा सभा का मकसद क्या है और हम इससे ज़्यादा फायदा कब उठा सकते हैं?
सेवा सभा का मकसद है, हमें राज की सेवा के लिए तैयार करना ताकि हम अच्छे-से-अच्छा नतीजा हासिल करें। इस सभा में राज की खुशखबरी सुनाने, चेले बनाने और आनेवाले परमेश्वर के न्यायदंड का ऐलान करने पर ज़ोर दिया जाता है। (मत्ती 28:20; मर. 13:10; 2 पत. 3:7) जब हम इस सभा का हर भाग अच्छी तरह पढ़कर जाते और उसमें जवाब देने के लिए तैयार रहते हैं, तब हमें इससे ज़्यादा फायदा होता है।
2. भाषण सुनने के लिए हम किस तरह तैयारी कर सकते हैं?
2 भाषण: वक्ता के लिए दी हिदायतों में अकसर बताया जाता है कि भाषण किस साहित्य से लिया गया है। आप भी वह जानकारी और उसमें दी आयतें पढ़ सकते हैं। साथ ही, यह गौर कर सकते हैं कि वह जानकारी आप प्रचार में कैसे लागू कर सकते हैं।
3. सवाल-जवाब के ज़रिए की जानेवाली चर्चा की हम कैसे तैयारी कर सकते हैं?
3 सवाल-जवाब के ज़रिए चर्चा: यह भाग प्रहरीदुर्ग अध्ययन की तरह ही चलाया जाता है, जिसमें शुरू और आखिर में उस विषय से जुड़े चंद शब्द कहे जाते हैं। आप हर पैराग्राफ के मुख्य मुद्दों पर निशान लगा सकते हैं, साथ ही बढ़िया और छोटा जवाब देने की तैयारी कर सकते हैं।
4. हाज़िर लोगों के साथ चर्चा की तैयारी हम कैसे कर सकते हैं?
4 हाज़िर लोगों के साथ चर्चा: यह भाग एक भाषण के तौर पर दिया जाता है, मगर बीच-बीच में वक्ता हाज़िर लोगों से कुछ सवाल पूछता है। अगर आप चर्चा किए जा रहे विषय के मुख्य मुद्दों पर पहले से निशान लगाएँ और उसमें दी आयतें पढ़कर आएँ, तो सवाल पूछे जाने पर आप आसानी से जवाब दे सकते हैं। इस भाग को पेश करनेवाले भाई की पूरी कोशिश रहती है कि हाज़िर लोगों के जवाबों से मुख्य मुद्दे खुलकर सामने आएँ।
5. प्रदर्शनों से ज़्यादा-से-ज़्यादा फायदा पाने के लिए हम क्या कर सकते हैं?
5 प्रदर्शन: कुछ भागों में व्यावहारिक प्रदर्शन दिखाए जाते हैं, जिनसे हम यह सीखते हैं कि चर्चा की जा रही जानकारी प्रचार में कैसे लागू की जा सकती है। ये प्रदर्शन प्राचीनों, अनुभवी प्रचारकों या पायनियरों से करवाए जाते हैं। इस भाग की तैयारी करते वक्त आप सोच सकते हैं कि प्रदर्शन कैसे किया जाएगा। जब सभा में कोई प्रदर्शन दिखाया जाता है, तो सोचिए कि आप उसे अलग-अलग लोगों के साथ बातचीत करते वक्त कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। और हाँ, अपने साथ वह किताब या पत्रिका ले जाना मत भूलिए, जिसके बारे में प्रदर्शन दिखाया जाएगा। अगर आप पारिवारिक उपासना की शाम को सभाओं में दिखाए प्रदर्शनों का अभ्यास करें, तो इसका बहुत फायदा होगा।
6. सेवा सभा की तैयारी क्यों करनी चाहिए?
6 अगर हम सेवा सभा की पहले से तैयारी करें और वहाँ सिखायी जानेवाली बातों के बारे में पहले से सोचें, तो हमें यह सभा बहुत दिलचस्प लगेगी। नतीजा यह होगा कि हम और भी अच्छी तरह एक-दूसरे का हौसला बढ़ा पाएँगे। (रोमि. 1:11, 12) समय निकालकर सेवा सभा की तैयारी करने से हम प्रचार काम की अपनी ज़िम्मेदारी पूरी करने के और भी काबिल होंगे।—2 तीमु. 3:17.