सर्किट सम्मेलन जो परमेश्वर के साथ हमारे रिश्ते की हिफाज़त करेगा
1. खुशखबरी फैलाने का जो काम हमें दिया गया है, उसमें हमारी मदद के लिए यहोवा ने कौन-सा एक इंतज़ाम किया है?
यहोवा दिल खोलकर हमें वह जानकारी, तालीम और हौसला देता है जिसकी मदद से हम लोगों तक राज की खुशखबरी पहुँचा पाते हैं। (मत्ती 24:14; 2 तीमु. 4:17) हर साल होनेवाला सर्किट सम्मेलन ऐसा ही खास इंतज़ाम है। सन् 2010 के सेवा साल में सर्किट सम्मेलन का नया कार्यक्रम तैयार किया गया है, जिसका विषय रोमियों 8:5 और यहूदा 17-19 पर आधारित है: “परमेश्वर के साथ अपने रिश्ते की हिफाज़त कीजिए।” यह सम्मेलन नवंबर 2009 से शुरू होगा।
2. (क) किन तरीकों से सर्किट सम्मेलन हमारे लिए फायदेमंद होगा? (ख) पिछले सर्किट सम्मेलनों से आपको अपनी प्रचार सेवा में कैसे मदद मिली?
2 हमें क्या फायदा होगा: इस कार्यक्रम के ज़रिए हमें कई खतरों से सावधान किया जाएगा, जैसे कि उन कामों से जिनमें हमारा बहुत सारा समय बरबाद हो सकता है और हमारा ध्यान ज़रूरी बातों से भटक सकता है। हम यह भी सीखेंगे कि दुनिया की उस फितरत का सामना कैसे करें जहाँ हर चीज़ की छूट दी जाती है और यह भी कि परमेश्वर के साथ रिश्ता बनाने में क्या शामिल है। रविवार की परिचर्चा में बताया जाएगा कि इस दुनिया के बढ़ते दबाव और अपने विश्वास की परीक्षाओं का सामना करते वक्त हरेक इंसान और परिवार क्या कदम उठा सकते हैं ताकि परमेश्वर के साथ उनका रिश्ता मज़बूत हो। सम्मेलन के कार्यक्रम के ज़रिए हमें अपने दिल की हिफाज़त करने और परमेश्वर के साथ अपना रिश्ता मज़बूत बनाए रखने में मदद मिलेगी। साथ ही हम भविष्य की उन शानदार आशीषों की अपने मन साफ तसवीर बना सकेंगे, जो उन लोगों को मिलेंगी जिनका परमेश्वर के साथ अच्छा रिश्ता है।
3. आपका अगला सर्किट सम्मेलन कब होगा? और आपको क्या ठान लेना चाहिए?
3 जैसे ही आपको पता चलता है कि आपका अगला सर्किट सम्मेलन कब और कहाँ होगा, फौरन सम्मेलन के दोनों दिन हर सेशन में हाज़िर होने की योजना बनाइए और कार्यक्रम को ध्यान से सुनिए। भरोसा रखिए कि यहोवा मेहनती लोगों के काम पर आशीष देता है।—नीति. 21:5.
4. आनेवाले सर्किट सम्मेलन में हमें क्या मदद मिलेगी?
4 वाकई, यहोवा हरेक अच्छे तोहफे का देनेवाला है। विश्वासयोग्य दास वर्ग ने जो कार्यक्रम तैयार किया है, इससे हमें अपनी मसीही सेवा में बढ़ते जाने की बहुत मदद मिलेगी। यहोवा ने कई प्यार-भरे इंतज़ाम किए हैं ताकि “हम बिना डगमगाए अपनी आशा का सब लोगों के सामने ऐलान करते रहें।” इन इंतज़ामों के लिए हम यहोवा के बहुत एहसानमंद हैं।—इब्रा. 10:23-25; याकू. 1:17.