स्मारक का समय—प्रचार में ज़्यादा हिस्सा लेने का मौका!
1. मार्च, अप्रैल और मई महीने के दौरान प्रचार सेवा में और ज़्यादा करने की हमारे पास क्या वजह हैं?
क्या आप मार्च, अप्रैल और मई महीने में अपनी प्रचार सेवा को और बढ़ा सकते हैं? इन महीनों बहुत-सी जगहों में दिन लंबा होता है। कुछ प्रचारकों को इस समय काम की जगह पर या स्कूल में छुट्टी मिलती है, जिसे वे प्रचार में इस्तेमाल कर सकते हैं। इस साल भी हम एक खास अभियान में हिस्सा लेंगे, जिसके तहत हम दिलचस्पी दिखानेवालों को हमारे साथ 17 अप्रैल को स्मारक में हाज़िर होने का न्यौता देंगे। यह अभियान 2 अप्रैल से शुरू होगा। उसके बाद, हम स्मारक में हाज़िर हुए लोगों की दिलचस्पी बढ़ाने की कोशिश करेंगे और उन्हें 25 अप्रैल वाले हफ्ते में दिए जानेवाले खास भाषण को सुनने का न्यौता देंगे। वाकई, मार्च, अप्रैल और मई महीने के दौरान प्रचार सेवा में ज़्यादा-से-ज़्यादा करने के लिए हमारे पास कितनी वजह हैं!
2. प्रचार सेवा में ज़्यादा हिस्सा लेने का एक बेहतरीन तरीका क्या है?
2 सहयोगी पायनियर सेवा: प्रचार सेवा में और ज़्यादा करने का एक बेहतरीन तरीका है, सहयोगी पायनियर सेवा करना। हम सभी बहुत व्यस्त रहते हैं इसलिए पायनियर सेवा करने के लिए ज़रूरी है कि हम पहले से योजना बनाएँ और अपने शेड्यूल में फेरबदल करें। (नीति. 21:5) शायद आप अपने रोज़मर्रा के कामों में से गैर-ज़रूरी कामों को कुछ समय के लिए टाल सकें। (फिलि. 1:9-11) क्यों न पायनियर सेवा करने की अपनी इच्छा के बारे में आप मंडली के दूसरे लोगों को भी बताएँ, ताकि अगर मुमकिन हो तो वे भी आपके साथ सहयोगी पायनियर सेवा कर सकें?
3. प्रचार में ज़्यादा हिस्सा लेने के लिए परिवार क्या कर सकते हैं?
3 अच्छा होगा अगर आप अपनी अगली पारिवारिक उपासना की शाम में चर्चा करें कि एक परिवार के तौर पर आप सब क्या लक्ष्य रख सकते हैं। (नीति. 15:22) आपसी सहयोग से शायद परिवार के कुछ सदस्य, एक या उससे ज़्यादा महीनों के लिए सहयोगी पायनियर सेवा कर सकें। मगर तब क्या अगर आपको लगे कि पायनियर सेवा करना आपके लिए मुमकिन ही नहीं है? फिर भी शनिवार और रविवार को ज़्यादा देर प्रचार करके या हफ्ते के दूसरे दिनों शाम के वक्त प्रचार में जाकर पूरा परिवार सेवा में और ज़्यादा कर सकता है।
4. इस साल स्मारक के समय अपनी सेवा बढ़ाने से हमें क्या आशीषें मिलेंगी?
4 यहोवा की सेवा में हम जो कुछ भी करते हैं, वह उस पर गौर करता है और हमारे बलिदानों की कदर करता है। (इब्रा. 6:10) यहोवा और दूसरों को देने से खुशी मिलती है। (1 इति. 29:9; प्रेषि. 20:35) क्या आप इस साल स्मारक के समय अपनी सेवा को बढ़ाना और उससे मिलनेवाली खुशी और आशीषों का लुत्फ उठाना चाहते हैं?