पेशकश के नमूने
प्रहरीदुर्ग अप्रैल से जून
“क्या आप इस बात से सहमत हैं कि जो माँ या पिता अकेले ही अपने बच्चों की परवरिश करते हैं, उन्हें बहुत-सी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है? [जवाब के लिए रुकिए।] परमेश्वर हमें बढ़ावा देता है कि हम ऐसे लोगों के लिए परवाह दिखाएँ। क्या मैं यह बात आपके लिए पढ़ सकता हूँ? [अगर घर-मालिक दिलचस्पी दिखाता है, तो भजन 41:1 पढ़िए।] पेज 30 से शुरू होनेवाला लेख समझाता है कि हम ऐसे माता या पिता के लिए कैसे परवाह दिखा सकते हैं, जो अकेले ही अपने बच्चों की देखभाल करते हैं।”
सजग होइए! अप्रैल से जून
“बहुत-से माता-पिताओं का लगता है कि उनके बच्चे इलेक्ट्रॉनिक चीज़ों में अपना बहुत सारा समय बरबाद करते हैं। आपके हिसाब से क्या बात बच्चों की मदद करेगी ताकि वे इन चीज़ों का हद-से-ज़्यादा इस्तेमाल न करें? [जवाब के लिए रुकिए।] क्या मैं इस बारे में आपको शास्त्र से एक सिद्धांत दिखा सकता हूँ? [अगर घर-मालिक हाँ कहता है, तो सभोपदेशक 3:1 पढ़िए।] पेज 16 पर दिए लेख में बेहतरीन सुझाव दिए गए हैं, जिनसे आपके बच्चे को मदद मिल सकती है।”