“गहरी करुणा” दिखानेवाले बनो
1. आज लोगों को किस चीज़ की सबसे ज़्यादा ज़रूरत है?
इतिहास में पहले कभी इतने लोगों को गहरी करुणा दिखाने की ज़रूरत नहीं पड़ी, जितनी की आज। दुनिया के बिगड़ते हालात की वजह से आज चारों तरफ दुख, हताशा और निराशा छायी हुई है। लाखों लोगों को मदद की ज़रूरत है और मसीही होने के नाते हम अपने पड़ोसियों को सच्ची परवाह दिखा सकते हैं। (मत्ती 22:39; गला. 6:10) हम यह कैसे दिखा सकते हैं?
2. करुणा दिखाने का सबसे बेहतरीन तरीका क्या है?
2 प्रचार के ज़रिए करुणा दिखाना: हमें सही मायने में दिलासा सिर्फ परमेश्वर से मिल सकता है। (2 कुरिं. 1:3, 4) यहोवा हमसे आग्रह करता है कि हम उसकी तरह “गहरी करुणा” दिखाएँ और उसने आज्ञा दी है कि हम अपने पड़ोसियों को राज की खुशखबरी सुनाएँ। (1 पत. 3:8) इस काम में जोश के साथ हिस्सा लेना, “खेदित मन” वालों को दिलासा देने का एक बेहतरीन तरीका है, क्योंकि सिर्फ परमेश्वर का राज ही इंसानों की सारी दुख-तकलीफें खत्म कर सकता है। (यशा. 61:1) जल्द ही यहोवा इस धरती से सारी दुष्टता का सफाया करके एक ऐसी नयी दुनिया लाएगा जहाँ न्याय का बसेरा होगा और इस तरह अपने लोगों को करुणा दिखाएगा।—2 पत. 3:13.
3. हम लोगों के प्रति यीशु के जैसा नज़रिया कैसे रख सकते हैं?
3 लोगों के प्रति यीशु जैसा नज़रिया दिखाइए: जब यीशु लोगों को प्रचार कर रहा था तब उसने सिर्फ लोगों की भीड़ को ही नहीं देखा बल्कि उस भीड़ के हरेक इंसान की आध्यात्मिक ज़रूरत को देखा। वे ऐसी भेड़ों के समान थे, जिन्हें रास्ता दिखानेवाला कोई चरवाहा नहीं था। यह देखकर यीशु को बड़ा दुख हुआ और उसके दिल ने उसे उभारा कि वह उन्हें धीरज के साथ सिखाए। (मर. 6:34) लोगों के प्रति यीशु जैसा नज़रिया रखने से हमें प्रेरणा मिलेगी कि हम हरेक को सच्ची करुणा दिखाएँ। यह हमारी बोली और चेहरे के भाव से ज़ाहिर होगा। प्रचार सेवा हमारी ज़िंदगी का सबसे ज़रूरी काम है और हम हरेक की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए दिलासा देनेवाले शब्द इस्तेमाल करेंगे।—1 कुरिं. 9:19-23.
4. हमें क्यों करुणा का गुण दिखाते रहने की ज़रूरत है?
4 आज सारे राष्ट्र के लोगों की बड़ी भीड़ में जो सच्ची दिलचस्पी दिखायी जा रही है और उन्हें राज का जो संदेश सुनाया जा रहा है, उसे वे खुशी से कबूल कर रहे हैं। इस तरह करुणा दिखाते रहने के ज़रिए हम अपने करुणामयी परमेश्वर यहोवा का आदर करेंगे और उसका दिल खुश करेंगे।—कुलु. 3:12.