यहोवा हमें इस काम के लिए तालीम दे रहा है
1. जब यहोवा इंसानों को कोई काम देता है तो वह और क्या करता है?
जब यहोवा इंसानों को कोई काम देता है तो वह उसे पूरा करने के लिए ज़रूरी मदद भी मुहैया कराता है। उदाहरण के लिए, जब यहोवा ने नूह को जहाज़ बनाने को कहा तो उसने नूह को यह भी बताया कि जहाज़ कैसे बनाना है, क्योंकि नूह को इस काम का कोई तजुरबा नहीं था। (उत्प. 6:14-16) मूसा एक नम्र चरवाहा था और जब यहोवा ने उसे इसराएल के पुरनियों और फिरौन के पास जाने को कहा तो उसे यह भरोसा भी दिया: “मैं तेरे मुख के संग होकर जो तुझे कहना होगा वह तुझे सिखलाता जाऊंगा।” (निर्ग. 4:12) खुशखबरी का प्रचार करने के लिए भी यहोवा हमें ज़रूरी मदद देता है। वह हमें परमेश्वर की सेवा स्कूल और सेवा सभा के ज़रिए इस काम की तालीम देता है। हम कैसे इस तालीम से फायदा पा सकते हैं?
2. हम परमेश्वर की सेवा स्कूल से कैसे फायदा पा सकते हैं?
2 परमेश्वर की सेवा स्कूल: इस सभा में पेश किए जानेवाले सभी भागों की अच्छी तैयारी करके आइए। फिर जब आप भाई-बहनों को अपना भाग पेश करते हुए देखेंगे तो आप समझ पाएँगे कि दूसरों को सिखाने के लिए आप उस जानकारी का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। (नीति. 27:17) आप अपनी सेवा स्कूल किताब को अपने साथ सभा में लाना मत भूलिए। आप इस किताब को अभ्यास-पुस्तक की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जब स्कूल निगरान हर विद्यार्थी भाषण के बाद किताब से हवाला देते हुए कुछ टिप्पणी करता है तो अपनी किताब में उन मुद्दों पर लकीर खींचिए। इसके अलावा हाशिए में खाली जगह पर आप वे ज़रूरी बातें लिख सकते हैं, जिन्हें आप लागू करना चाहते हैं। लेकिन इस सभा से फायदा पाने का सबसे बढ़िया तरीका है, एक विद्यार्थी के तौर पर इसमें हिस्सा लेना। क्या आपने परमेश्वर की सेवा स्कूल में अपना नाम लिखवाया है? जब आपको कोई भाषण मिले तब उसकी अच्छी तैयारी कीजिए और भाषण के बाद जो सलाह दी जाती है, उस पर अमल कीजिए। फिर जब आप प्रचार में जाएँगे तो सीखी हुई बातों का इस्तेमाल कीजिए।
3. हम सेवा सभा से कैसे फायदा पा सकते हैं?
3 सेवा सभा: इस सभा में जो जानकारी पेश की जाएगी, उसे पहले से पढ़िए और जवाब देने की तैयारी करके आइए। ऐसा करने से, सेवा सभा में दिए जानेवाले सुझावों को आप और अच्छी तरह याद रख पाएँगे। अगर आप छोटे जवाब दें तो ज़्यादा भाई-बहन सभा में हिस्सा ले पाएँगे। जब प्रदर्शन किए जाते हैं तो उन्हें ध्यान से देखिए और जो सुझाव आपकी प्रचार सेवा में कारगर हों, उन्हें इस्तेमाल कीजिए। हमारी राज-सेवा के ऐसे लेखों की कॉपी सँभालकर रखिए, जिनका आप ज़रूरत पड़ने पर इस्तेमाल करना चाहेंगे।
4. परमेश्वर से मिलनेवाली तालीम का हमें क्यों अच्छा इस्तेमाल करना चाहिए?
4 जिस तरह नूह और मूसा का काम चुनौतियों से भरा था, उसी तरह पूरे जगत में खुशखबरी सुनाना भी एक बहुत बड़ी चुनौती है! (मत्ती 24:14) अगर हम अपने महान शिक्षक यहोवा पर निर्भर रहें और उसके ज़रिए दी जानेवाली तालीम का पूरा फायदा उठाएँ तो हम इसमें ज़रूर कामयाब होंगे।—यशा. 30:20.