वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • राज-सेवा 5/13 पेज 1
  • क्या बात हमें प्रचार करने के लिए उकसाती है?

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • क्या बात हमें प्रचार करने के लिए उकसाती है?
  • हमारी राज-सेवा—2013
  • मिलते-जुलते लेख
  • अपने पड़ोसी से प्रेम रखने का क्या मतलब है
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2006
  • “तुझे अपने पड़ोसी से वैसे ही प्यार करना है जैसे तू खुद से करता है”
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2014
  • आपके प्रेम की इंतहा क्या है?
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2001
  • क्या आप ‘अपने पड़ोसी से वैसे प्यार करते हैं, जैसे खुद से करते हैं’?
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2015
और देखिए
हमारी राज-सेवा—2013
राज-सेवा 5/13 पेज 1

क्या बात हमें प्रचार करने के लिए उकसाती है?

1. क्या बात हमें प्रचार करने के लिए उकसाती है?

1 आज, इन आखिरी दिनों में परमेश्‍वर के राज की खुशखबरी लोगों को सुनाने में हमें क्या ही खुशी मिलती है! इस ज़रूरी काम में हिस्सा लेकर हम यहोवा और पड़ोसियों के लिए अपना प्यार दिखाते हैं और परमेश्‍वर की आज्ञा मानते हैं। (मर. 12:29-31) और यही प्यार हमें जोशीले प्रचारक बनने के लिए उकसाता है।—1 यूह. 5:3.

2. प्रचार काम के ज़रिए हम कैसे यहोवा के लिए प्यार दिखाते हैं?

2 यहोवा के लिए प्यार: यहोवा हमारा जिगरी दोस्त है उसके लिए प्यार हमें उभारता है कि हम हमेशा उसका पक्ष लें। करीब 6,000 साल से शैतान यहोवा को बदनाम कर रहा है। (2 कुरिं. 4:3, 4) यही वजह है कि लोग मानते हैं, परमेश्‍वर पापियों को नरक की धधकती आग में तड़पाता है, परमेश्‍वर त्रिएक है और उसे समझना इंसानों के बस की बात नहीं साथ ही, परमेश्‍वर को इंसानों की कोई परवाह नहीं। यहाँ तक कि कुछ लोग मानते हैं कि परमेश्‍वर वजूद में है ही नहीं। यह सब देखकर क्या आप दूसरों को यहोवा के बारे में सच्चाई बताने के लिए तड़प नहीं उठते! यहोवा के बारे में गवाही देने में हम जितना मेहनत करते हैं, उतना ही यहोवा खुश होता है और शैतान खीज उठता है।—नीति. 27:11; इब्रा. 13:15, 16.

3. प्रचार काम के ज़रिए हम कैसे पड़ोसियों के लिए प्यार दिखाते हैं?

3 पड़ोसियों के लिए प्यार: हर बार जब हम किसी को गवाही देते हैं, तो हम उस व्यक्‍ति के लिए प्यार ज़ाहिर करते हैं। खासकर संकटों से भरे इस वक्‍त में लोगों को खुशखबरी की सख्त ज़रूरत है। योना के दिनों में नीनवे शहर के लोग ‘अपने दहिने और बाएं हाथों का भेद नहीं पहचानते’ थे, आज भी ज़्यादातर लोग ऐसे ही हैं। (योना 4:11) हम प्रचार काम के ज़रिए लोगों को सिखाते हैं कि वे कैसे एक खुशहाल और कामयाब ज़िंदगी जी सकते हैं। (यशा. 48:17-19) इससे उन्हें एक आशा मिलती है। (रोमि. 15:4) अगर वे इन बातों को सुनकर अमल करें, तो ‘उद्धार पाएँगे।’—रोमि. 10:13, 14.

4. क्या बात यहोवा कभी नहीं भूलेगा?

4 ऐसे बच्चे जो सचमुच दिल से अपने माता-पिता से प्यार करते हैं, वे न सिर्फ तय वक्‍त पर बल्कि हर समय उनके लिए प्यार दिखाते हैं। उसी तरह, अगर हमारे दिल में यहोवा और पड़ोसियों के लिए प्यार होगा, तो हम न सिर्फ तय वक्‍त पर बल्कि हर समय गवाही देने के लिए तैयार रहेंगे। हम पूरे जोश के साथ प्रचार काम में लगे रहेंगे। (प्रेषि. 5:42) हमारे इस प्यार को यहोवा कभी नहीं भूलेगा।—इब्रा. 6:10.

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें