पाएँ बाइबल का खज़ाना | भजन 60-68
प्रार्थनाओं के सुननेवाले परमेश्वर यहोवा की महिमा कीजिए
यहोवा से किए अपने वादों के बारे में प्रार्थना कीजिए
अपने वादों के बारे में प्रार्थना करने से हम उन्हें पूरा करने का इरादा पक्का कर पाएँगे
परमेश्वर को अपना जीवन समर्पित करना ही हमारी ज़िंदगी का सबसे बड़ा वादा है
हन्ना
दिल से प्रार्थना करके ज़ाहिर कीजिए कि आपको यहोवा पर भरोसा है
दिल से प्रार्थना करने का मतलब है, यहोवा को अपने दिल की सारी बातें बताना
जब हम खास तौर से किसी बात के लिए प्रार्थना करते हैं, तो हम आसानी से समझ पाते हैं कि यहोवा ने हमारी प्रार्थना का जवाब दिया है
यीशु
यहोवा सभी नेकदिल लोगों की प्रार्थनाएँ सुनता है
यहोवा ‘सब प्राणियों’ की प्रार्थनाएँ सुनता है, जो सच्चे मन से उसे जानना चाहते हैं और उसकी मरज़ी पूरी करना चाहते हैं
हम जब चाहें यहोवा से प्रार्थना कर सकते हैं
कुरनेलियुस
कुछ बातें लिखिए, जिनके बारे में आप प्रार्थना करना चाहते हैं।