पाएँ बाइबल का खज़ाना | भजन 110-118
यहोवा के उपकारों का बदला मैं कैसे चुकाऊँ?
इस भजन का लिखनेवाला यहोवा का बहुत एहसानमंद था क्योंकि यहोवा ने उसे ‘मृत्यु की रस्सियों’ से छुड़ाया था। (भज 116:3) उसने ठान लिया था कि वह यहोवा से किए अपने सारे वादे निभाएगा और यहोवा का सेवक होने के नाते अपनी सारी ज़िम्मेदारियाँ पूरी करेगा।
इस हफ्ते मैं यहोवा का एहसानमंद क्यों हूँ?
मैं यहोवा के लिए एहसानमंदी कैसे ज़ाहिर कर सकता हूँ?