वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • wp20 अंक 3 पेज 12
  • हर किसी से प्यार करें

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • हर किसी से प्यार करें
  • प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (जनता के लिए)—2020
  • उपशीर्षक
  • मिलते-जुलते लेख
  • कलाम पाक में प्यार के बारे में क्या बताया गया है?
  • लोगों से प्यार करने का क्या मतलब है?
  • ‘प्रेम में चलते’ जाओ
    यहोवा के करीब आओ
  • प्रेम (अगापे)—क्या नहीं है और क्या है
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1993
  • प्यार—एक अनमोल गुण
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (अध्ययन)—2017
  • एक-दूसरे के लिए प्यार कैसे बढ़ाएँ?
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (अध्ययन)—2023
और देखिए
प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (जनता के लिए)—2020
wp20 अंक 3 पेज 12
ईसा नबी ने जिस सामरी आदमी की कहानी बतायी थी, वह घायल व्यक्‍ति के घाव पर तेल लगा रहा है जिसे लुटेरे सड़क किनारे अधमरा छोड़कर चले गए थे।

अगर हममें प्यार हो, तो हम खुद से ज़्यादा दूसरों की फिक्र करेंगे

हर किसी से प्यार करें

देखा जाए तो हम सब एक ही खानदान के हैं। वह इसलिए कि हम सब आदम की औलाद हैं। एक खानदान में सभी को एक-दूसरे से प्यार-मुहब्बत करनी चाहिए और सबसे इज़्ज़त से पेश आना चाहिए। लेकिन आजकल ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है। यह देखकर खुदा को बहुत तकलीफ होती होगी।

कलाम पाक में प्यार के बारे में क्या बताया गया है?

“तुम अपने संगी-साथी से वैसे ही प्यार करना जैसे तुम खुद से करते हो।”—लैव्यव्यवस्था 19:18.

“अपने दुश्‍मनों से प्यार करते रहो।”—मत्ती 5:44.

लोगों से प्यार करने का क्या मतलब है?

गौर कीजिए कि खुदा ने प्यार के बारे में कलाम पाक में क्या बताया है। ये बातें 1 कुरिंथियों 13:4-7 में दर्ज़ हैं:

“प्यार सब्र रखता है और कृपा करता है।”

ज़रा सोचिए: गलती होने पर भी जब दूसरे आपसे नाराज़ नहीं होते बल्कि सब्र रखते हैं, तो आपको कैसा लगता है?

“प्यार जलन नहीं रखता।”

ज़रा सोचिए: जब दूसरे आपको शक की नज़र से देखते हैं या आपसे जलते हैं, तो आपको कैसा लगता है?

प्यार “सिर्फ अपने फायदे की नहीं सोचता।”

ज़रा सोचिए: जब दूसरे आपकी नहीं सुनते और हमेशा अपनी मनमानी करते हैं, तो आपको कैसा लगता है?

प्यार “चोट का हिसाब नहीं रखता।”

ज़रा सोचिए: जब लोगों को अपने किए पर अफसोस होता है, तो खुदा उन्हें माफ कर देता है। ‘वह हमेशा खामियाँ नहीं ढूँढ़ता रहता, न ही सदा नाराज़गी पाले रहता है।’ (भजन 103:9) जब दूसरे हमें माफ कर देते हैं, तो क्या हमें अच्छा नहीं लगता? इसलिए जब कोई हमें चोट पहुँचाए, तो हमें भी उसे माफ कर देना चाहिए।—भजन 86:5.

प्यार “बुराई से खुश नहीं होता।”

ज़रा सोचिए: जब हमारे साथ कुछ बुरा होता है और लोग हमें देखकर खुश होते हैं, तो हमें अच्छा नहीं लगता। उसी तरह हमें भी लोगों को तकलीफ में देखकर खुश नहीं होना चाहिए, फिर चाहे उन्होंने हमारे साथ बुरा सलूक ही क्यों न किया हो।

खुदा से बरकत पाने के लिए हमें हर किसी से प्यार करना चाहिए, फिर चाहे वे किसी भी उम्र, मुल्क या मज़हब के हों। प्यार करने का एक तरीका है, ज़रूरत की घड़ी में लोगों की मदद करना।

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें