पाएँ बाइबल का खज़ाना | यिर्मयाह 17-21
यहोवा को आपकी सोच और आपका चालचलन ढालने दीजिए
यहोवा के हाथों ढलने के लिए तैयार रहिए
यहोवा हमें सलाह और शिक्षा देकर हमारे अच्छे गुणों को बढ़ाता है
हमें नरम मिट्टी की तरह होना चाहिए और परमेश्वर की आज्ञा माननी चाहिए
यहोवा हमसे कभी-भी ज़बरदस्ती कोई काम नहीं करवाता
एक कुम्हार अपना इरादा बदलकर मिट्टी से कुछ और बनाने का फैसला कर सकता है
यहोवा ने हमें अपना फैसला खुद करने की आज़ादी दी है, इसलिए हम या तो उसके हाथों ढलने या न ढलने का फैसला कर सकते हैं
लोग यहोवा की हिदायतें मानते हैं या नहीं, यह देखकर वह तय करता है कि वह उनके साथ कैसे पेश आएगा