पाएँ बाइबल का खज़ाना | यहेजकेल 1-5
यहेजकेल को परमेश्वर का संदेश सुनाने में बहुत खुशी हुई
एक दर्शन में यहोवा ने यहेजकेल को एक खर्रा दिया और उसे खाने को कहा। इसका क्या मतलब था?
यहेजकेल को परमेश्वर का संदेश अपने दिलो-दिमाग में अच्छी तरह बिठाना था। खर्रे में लिखी बातों पर मनन करने से उसकी भावनाओं पर गहरा असर होता और वह संदेश सुनाने के लिए उभारा जाता
यहेजकेल को वह खर्रा मीठा लगा क्योंकि उसने हमेशा अपनी सेवा के बारे में सही नज़रिया रखा