जीएँ मसीहियों की तरह
क्या आप खुद को माफ करते हैं?
कभी-कभी हम अपनी बीती गलतियों के लिए खुद को माफ नहीं कर पाते, जबकि यहोवा हमें माफ कर चुका होता है। सन् 2016 के क्षेत्रीय अधिवेशन “यहोवा के वफादार बने रहिए!” में इसी से जुड़ा एक भाषण था जिसमें एक वीडियो भी दिखाया गया था। JW लाइब्रेरी ऐप पर वह वीडियो दोबारा देखिए और फिर इन सवालों के जवाब दीजिए:
सोनिया का बहिष्कार हुए कितने साल हो चुके थे?
प्राचीनों ने उसे कौन-सी आयत दिखायी और इससे सोनिया को कैसे मदद मिली?
जब सोनिया को बहाल किया गया तो भाई-बहन उसके साथ कैसे पेश आए?
बहाल होने के बाद भी सोनिया किस कशमकश में थी और उसके पिता ने कैसे उसकी मदद की?