जीएँ मसीहियों की तरह
उन्हें यहोवा की सेवा करते रहने का प्रशिक्षण दीजिए
जब नए प्रचारकों को शुरू से ही सिखाया जाता है कि वे हर हफ्ते प्रचार में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें, तो वे अकसर अच्छे प्रचारक बनते हैं। (नीत 22:6; फिल 3:16) आगे कुछ सुझाव दिए गए हैं कि आप कैसे एक अच्छा प्रचारक बनने में अपने विद्यार्थी की मदद कर सकते हैं:
जैसे ही आपका विद्यार्थी प्रचारक बनता है, उसे प्रशिक्षण देना शुरू कीजिए। (राज-सेवा 8/15 पेज 1-2) उसे समझाइए कि हर हफ्ते प्रचार करना क्यों ज़रूरी है। (फिल 1:10) प्रचार के इलाके के बारे में हौसला बढ़ानेवाली बातें कहिए। (फिल 4:8) उसे बढ़ावा दीजिए कि वह समूह निगरान और दूसरे भाई-बहनों के साथ प्रचार करे ताकि वह उनसे सीख सके।—नीत 1:5; राज-सेवा 10/12 पेज 6 पै 3
विद्यार्थी के बपतिस्मे के बाद भी उसका हौसला बढ़ाते रहिए और प्रचार में उसे प्रशिक्षण देते रहिए। ऐसा करना तब और भी ज़रूरी हो जाता है जब परमेश्वर का प्यार किताब से उसका अध्ययन खत्म नहीं हुआ है।—राज-सेवा 12/13 पेज 7
नए प्रचारक के साथ प्रचार करते वक्त अपनी पेशकश को आसान रखिए। जब वह घर-मालिक से बात करता है, तो ध्यान से सुनिए और बाद में उसकी तारीफ कीजिए। सुधार करने के लिए उसे सुझाव भी दीजिए ताकि वह और अच्छे तरीके से बात कर पाए।—राज-सेवा 5/10 पेज 7