सिएरा लियोन के एक बाज़ार में बहनें प्रचार कर रही हैं
प्रकाशन कैसे दें
सजग होइए!
सवाल कीजिए: आप क्या सोचते हैं, दुनिया के हालात बद-से-बदतर क्यों होते जा रहे हैं?
आयत पढ़िए: यिर्म 10:23
कहिए: इस पत्रिका में बताया गया है कि क्यों लाखों लोगों को यकीन है कि उनका भविष्य अच्छा होगा।
सजग होइए!
सवाल कीजिए: आपको क्या लगता है, क्या परमेश्वर का कोई नाम है?
आयत पढ़िए: भज 83:18
कहिए: इस लेख में बताया गया है कि परमेश्वर के नाम का मतलब क्या है और हमें क्यों वह नाम इस्तेमाल करना चाहिए। [लेख, “पवित्र शास्त्र क्या कहता है?—परमेश्वर का नाम” दिखाइए।]
सच्चाई सिखाइए
सवाल कीजिए: क्या आपको लगता है कि ऐसा वक्त आएगा जब मौत को मिटा दिया जाएगा?
आयत पढ़िए: 1कुर 15:26
सच्चाई: जैसे आयत बताती है, मौत हमारा दुश्मन है और यहोवा परमेश्वर इसे हमेशा के लिए मिटा देगा।
आप इन्हें कैसे देंगे
प्रकाशन देने के जो तरीके ऊपर बताए गए हैं, उनको ध्यान में रखकर सोचिए कि आप अपने तरीके से प्रकाशन कैसे देंगे।