वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • mwb18 मार्च पेज 7
  • “जागते रहो”

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • “जागते रहो”
  • हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2018
  • मिलते-जुलते लेख
  • क्या आप ‘जागते रहेंगे’?
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2015
  • दस कुँवारियाँ​—जागते रहने का सबक
    यीशु—राह, सच्चाई, जीवन
  • क्या आप चेतावनियों पर ध्यान दे रहे हैं?
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (अध्ययन)—2024
  • ‘विश्‍वासयोग्य दास’ परीक्षा में खरा उतरता है!
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2004
और देखिए
हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2018
mwb18 मार्च पेज 7
यीशु की मिसाल में बतायीं दस कुँवारियाँ

पाएँ बाइबल का खज़ाना | मत्ती 25

“जागते रहो”

25:1-12

यीशु ने दस कुँवारियों की मिसाल खास तौर से अभिषिक्‍त मसीहियों को ध्यान में रखकर दी थी, मगर इससे सभी मसीही कुछ सीख सकते हैं। (प्र15 3/15 पेज 12-16) यीशु ने कहा था, “जागते रहो क्योंकि तुम न तो उस दिन को जानते हो, न ही उस घड़ी को।” (मत 25:13) क्या आप दस कुँवारियों की मिसाल का मतलब समझा सकते हैं?

  • दूल्हा (आय. 1)​—यीशु

  • समझदार कुँवारियाँ, जो दूल्हे के लिए तैयार थीं (आय. 2)​—वे अभिषिक्‍त मसीही जो तैयार रहने की वजह से अपनी ज़िम्मेदारी अच्छी तरह निभाते हैं और अंत तक इस दुनिया में रौशनी की तरह चमकते हैं (फिल 2:15)

  • पुकार लगायी गयी, “देखो, दूल्हा आ रहा है!” (आय. 6)​—यीशु की मौजूदगी की निशानी

  • मूर्ख कुँवारियाँ (आय. 8)​—वे अभिषिक्‍त मसीही जो दूल्हे से मिलने तो जाते हैं, लेकिन जागते नहीं रहते और वफादार नहीं रहते

  • समझदार कुँवारियाँ अपना तेल दूसरों को नहीं देतीं (आय. 9)​—आखिरी मुहर लगने के बाद वफादार अभिषिक्‍त मसीही ऐसे लोगों की मदद नहीं कर पाएँगे, जो वफादार नहीं रहेंगे। तब तक बहुत देर हो चुकी होगी

  • “दूल्हा आ गया” (आय. 10)​—महा-संकट के आखिर में यीशु न्याय करने आएगा

  • समझदार कुँवारियाँ दूल्हे के साथ शादी की दावत के लिए अंदर चली जाती हैं और दरवाज़ा बंद कर दिया जाता है (आय. 10)​—यीशु अपने वफादार अभिषिक्‍त जनों को इकट्ठा करके स्वर्ग ले जाएगा। पर जो वफादार नहीं रहेंगे, वे स्वर्ग में जीवन पाने का इनाम खो देंगे

इस मिसाल का यह मतलब नहीं निकाला जा सकता कि बहुत-से अभिषिक्‍त मसीही वफादार नहीं रहेंगे और उनकी जगह दूसरे लोगों का अभिषेक किया जाएगा। इसके बजाय इस मिसाल से यह सीख मिलती है कि हर अभिषिक्‍त मसीही को खुद चुनना है कि वह तैयार रहेगा और सतर्क रहेगा या फिर मूर्ख साबित होगा और वफादार नहीं रहेगा। यीशु ने यह सलाह दी, ‘तुम तैयार रहो।’ (मत 24:44) चाहे हमें स्वर्ग में जीने की आशा हो या धरती पर, यीशु चाहता है कि हम सब अपने मनों को तैयार करें ताकि हम परमेश्‍वर की सेवा करते रहें और जागते रहें।

मेरे किन कामों से पता चलता है कि मैं जाग रहा हूँ?

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें