पाएँ बाइबल का खज़ाना | यूहन्ना 20-21
“क्या तू इनसे ज़्यादा मुझसे प्यार करता है?”
बाइबल के ज़माने में जो मछुवारे सब्र से काम लेते, मेहनती होते और हर मुश्किल सहने के लिए तैयार होते, उनकी मेहनत रंग लाती थी। (प्र12 8/1 पेज 18-20, अँग्रेज़ी) एक मछुवारे के नाते पतरस में ये सारे गुण थे, इसलिए वह इंसानों को पकड़ने में भी कुशल होता। लेकिन पतरस को फैसला करना था कि वह अपने जीवन में किस बात को पहली जगह देगा। वह मछुवाई के कारोबार में लग जाएगा, जो उसे बहुत पसंद था या यीशु के चेलों को परमेश्वर का वचन सिखाने का काम करेगा?
परमेश्वर के राज को पहली जगह देने के लिए आपने अपने जीवन में क्या बदलाव किए हैं?