पाएँ बाइबल का खज़ाना | प्रेषितों 4-5
वे निडर होकर परमेश्वर का वचन सुनाते रहे
यीशु के प्रेषित दूसरों को सिखाने के काबिल कैसे बने? वे हिम्मत से और पूरे यकीन के साथ दूसरों को कैसे गवाही दे पाए? उन्होंने यह सब महान शिक्षक यीशु से सीखा था, क्योंकि वे उसके “साथ रहा करते थे।” (प्रेष 4:13) हम यीशु से कौन-सी बातें सीख सकते हैं, ताकि हम भी सिखाने में निपुण बनें?