पाएँ बाइबल का खज़ाना | प्रेषितों 23-24
फसाद की जड़ होने और बगावत भड़काने का इलज़ाम
यरूशलेम के यहूदियों ने “कसम” खा ली थी कि वे पौलुस को मार डालेंगे। (प्रेष 23:12) लेकिन यहोवा की मरज़ी थी कि पौलुस रोम जाए और वहाँ गवाही दे। (प्रेष 23:11) जब पौलुस के भाँजे को दुश्मनों की साज़िश का पता चला, तो उसने जाकर पौलुस को बता दिया। इसलिए पौलुस की जान बच गयी। (प्रेष 23:16) इस घटना से आपने क्या सीखा?
जब लोग यहोवा के मकसद में रुकावट डालने की कोशिश करते हैं, तो क्या होता है?
यहोवा हमें किसके हाथों बचा सकता है?
आपने हिम्मत के बारे में क्या सीखा?