पाएँ बाइबल का खज़ाना | 2 कुरिंथियों 1-3
यहोवा—“हर तरह का दिलासा देनेवाला परमेश्वर”
यहोवा कई तरीकों से दुखी लोगों को दिलासा देता है। एक तरीका है मंडली के भाई-बहनों के ज़रिए। जिन्होंने किसी अपने को खोया है, उन्हें हम कैसे दिलासा दे सकते हैं?
बिना टोके उनकी बात सुनिए
‘रोनेवालों के साथ रोइए।’—रोम 12:15
कार्ड, ई-मेल या मैसेज में हिम्मत बँधानेवाली बातें लिखकर भेजिए।—प्र17.07 पेज 15, बक्स
अपनी प्रार्थना में उन्हें याद कीजिए, उनके साथ मिलकर भी प्रार्थना कीजिए