पाएँ बाइबल का खज़ाना | 2 तीमुथियुस 1-4
“परमेश्वर ने हमें कायरता का रुझान नहीं दिया”
पौलुस ने ईश्वर-प्रेरणा से तीमुथियुस को जो बातें लिखीं, उनसे हमें हिम्मत मिल सकती है। हमें खुशखबरी सुनाने से शर्मिंदा नहीं होना चाहिए। हम अपने विश्वास के बारे में दूसरों को हिम्मत से बता सकते हैं, फिर चाहे हमें ‘दुख झेलना’ पड़े।
मुझे किन हालात में हिम्मत से काम लेना होगा?