पाएँ बाइबल का खज़ाना | प्रकाशितवाक्य 13-16
भयानक जानवरों से मत डरिए
प्रकाशितवाक्य अध्याय 13 में बताए जंगली जानवर किन्हें दर्शाते हैं, ये जान लेने से हमें इनसे डर नहीं लगेगा और न ही हम इनका आदर-सम्मान करेंगे और साथ देंगे जैसे दुनिया के लोग करते हैं।
बताइए कौन-सा जंगली जानवर किसे दर्शाता है
जंगली जानवर
अजगर।—प्रक 13:1, फु.
जंगली जानवर जिसके दस सींग और सात सिर हैं।—प्रक 13:1, 2
जंगली जानवर जिसके मेम्ने जैसे दो सींग हैं।—प्रक 13:11
जंगली जानवर की मूरत।—प्रक 13:15
शक्तियाँ
ब्रिटेन-अमरीकी विश्व शक्ति
राष्ट्र संघ और संयुक्त राष्ट्र
शैतान
परमेश्वर का विरोध करनेवाली सभी सरकारें