पाएँ बाइबल का खज़ाना | प्रकाशितवाक्य 20-22
“देख! मैं सबकुछ नया बना रहा हूँ”
यहोवा सबकुछ नया करने का वादा करता है।
‘एक नया आकाश’: एक ऐसी सरकार जो इस धरती पर अच्छे हालात लाएगी
“एक नयी पृथ्वी”: एक ऐसा समाज, जो परमेश्वर की हुकूमत के अधीन रहेगा और उसके नेक स्तरों के मुताबिक जीएगा
“सबकुछ नया”: हर तरह की शारीरिक, मानसिक और दर्द-भरी यादें हमेशा के लिए मिटा दी जाएँगी। हम हर दिन अच्छी बातों को याद करेंगे