पाएँ बाइबल का खज़ाना | उत्पत्ति 27-28
याकूब को वह आशीर्वाद मिला, जिसका वह हकदार था
इसहाक ने याकूब को जो आशीर्वाद दिया, वह दरअसल एक भविष्यवाणी था।
27:28—यहोवा ने याकूब के वंशजों को एक उपजाऊ ज़मीन दी, जहाँ “दूध और शहद की धाराएँ बहती” थीं।—व्य 26:15
27:29—इसराएली (याकूब के वंशज), एदोमियों (एसाव के वंशज) से कहीं ज़्यादा ताकतवर बन गए।—उत 25:23; 2शम 8:14
27:29—एदोमी लोग इसराएलियों से नफरत करते थे, इसलिए वे शापित ठहरे और आगे चलकर उनके पूरे राष्ट्र का नाश किया गया।—यहे 25:12-14