पाएँ बाइबल का खज़ाना | निर्गमन 6-7
“अब तू देखना मैं फिरौन का क्या करता हूँ”
यहोवा ने पहले से ही इसराएलियों को बता दिया था कि वह मिस्र पर विपत्तियाँ लाएगा और अपने लोगों को गुलामी से छुड़ाएगा। उस वक्त इसराएली खुद अपनी आँखों से देख पाते कि यहोवा किन अनोखे तरीकों से अपनी ताकत का सबूत दे रहा है। तब मिस्री भी जान जाते कि यहोवा कौन है। जब यहोवा के ये वादे पूरे हुए, तब इसराएलियों का विश्वास बढ़ा और उन्होंने मिस्र की झूठी धार्मिक शिक्षाओं को ठुकरा दिया।
बाइबल की इस घटना से आपका विश्वास कैसे बढ़ा है?