जीएँ मसीहियों की तरह
नम्र रहें—खुद की तारीफ न करें
जब हम खुद की तारीफ करते हैं और डींगें मारते हैं, तो यह दिखाता है कि हममें घमंड है। इससे किसी का भी हौसला नहीं बढ़ता। तभी बाइबल कहती है, “अपने मुँह से अपनी तारीफ मत कर, दूसरे तेरी तारीफ करें।” — नीत 27:2.
यहोवा के दोस्त बनो—नम्र बनो वीडियो देखिए। फिर आगे बताए सवालों के जवाब दीजिए:
आम तौर पर लोग किन बातों पर घमंड करते हैं?
सोनू अपने दोस्त के सामने किन बातों पर घमंड कर रहा था?
सोनू के पापा ने उसे कैसे समझाया कि घमंड करना गलत है?
पहला पतरस 5:5 में नम्र रहने की क्या वजह दी गयी है?