पाएँ बाइबल का खज़ाना | निर्गमन 13-14
‘मज़बूत खड़े रहो और देखो कि यहोवा तुम्हें किस तरह उद्धार दिलाता है’
यहोवा अपने हर एक सेवक से प्यार करता है और उसका लिहाज़ करता है। मिस्र से इसराएलियों को छुड़ाते वक्त भी उसने ऐसा ही किया। वह कैसे?
उसने उन्हें कायदे से निकाला।—निर्ग 13:18
उसने उन्हें सही राह दिखायी और उनकी हिफाज़त की।—निर्ग 14:19, 20
उसने छोटे बच्चों से लेकर बूढ़ों तक, हर किसी को गुलामी से आज़ाद किया।—निर्ग 14:29, 30
महा-संकट का इंतज़ार करते वक्त आज आप किस बात का भरोसा रख सकते हैं?—यश 30:15