पाएँ बाइबल का खज़ाना | निर्गमन 29-30
यहोवा के काम के लिए दान
जब पवित्र डेरा बनाया जा रहा था, तब हर किसी के पास यह मौका था कि वह उसके लिए दान दे, फिर चाहे वह अमीर हो या गरीब। आज आप यहोवा की उपासना से जुड़े कामों में सहयोग कैसे दे सकते हैं? एक तरीका है, यहोवा की उपासना में इस्तेमाल की जानेवाली इमारतों के लिए दान करके। इनमें राज-घर, सम्मेलन भवन, रिमोट ट्रांस्लेशन ऑफिस और बेथेल घर शामिल हैं।
आगे बतायी गयी आयतों से हम दान करने के बारे में क्या सीख सकते हैं?