पाएँ बाइबल का खज़ाना | लैव्यव्यवस्था 1-3
बलिदान क्यों चढ़ाए जाते थे?
मूसा के कानून में इसराएलियों से कहा गया था कि वे चढ़ावे अर्पित करें और बलिदान चढ़ाएँ। यहोवा इनसे खुश होता था। ये बलिदान यीशु के फिरौती बलिदान और उससे मिलनेवाली आशीषों की एक झलक थे।—इब्र 8:3-5; 9:9; 10:5-10.
जैसे बलि किए जानेवाले जानवरों में कोई दोष नहीं होना था, वैसे ही यीशु में भी कोई दोष नहीं था। उसने अपना परिपूर्ण शरीर बलिदान किया।—1पत 1:18, 19.
जैसे होम-बलि चढ़ाते वक्त पूरा-का-पूरा जानवर यहोवा को अर्पित किया जाता था, वैसे ही यीशु ने खुद को पूरी तरह अर्पित किया
जैसे शांति-बलि चढ़ानेवालों का यहोवा के साथ अच्छा रिश्ता था, उसी तरह जो अभिषिक्त मसीही प्रभु के संध्या भोज में हिस्सा लेते हैं, उनका परमेश्वर के साथ अच्छा रिश्ता होता है