वॉचटावर ऑनलाइन लाइब्रेरी
वॉचटावर
ऑनलाइन लाइब्रेरी
हिंदी
  • बाइबल
  • प्रकाशन
  • सभाएँ
  • mwb20 दिसंबर पेज 3
  • प्यार होने से हम बहिष्कार के फैसले का साथ देंगे

इस भाग के लिए कोई वीडियो नहीं है।

माफ कीजिए, वीडियो डाउनलोड नहीं हो पा रहा है।

  • प्यार होने से हम बहिष्कार के फैसले का साथ देंगे
  • हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2020
  • मिलते-जुलते लेख
  • यहोवा प्यार करता है, इसीलिए हमें सुधारता है
    हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2021
  • बहिष्कार क्यों एक प्यार-भरा इंतज़ाम है
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—2015
  • जब हमारा कोई अपना यहोवा को छोड़ देता है
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है (अध्ययन)—2021
  • निष्ठा की कसौटी पर खरा उतरना
    प्रहरीदुर्ग यहोवा के राज्य की घोषणा करता है—1996
और देखिए
हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा — सभा पुस्तिका—2020
mwb20 दिसंबर पेज 3

जीएँ मसीहियों की तरह

प्यार होने से हम बहिष्कार के फैसले का साथ देंगे

अगर एक व्यक्‍ति अपने गलत कामों का पश्‍चाताप नहीं करता, तो उसका मंडली से बहिष्कार कर दिया जाता है। इससे मंडली की हिफाज़त होती है और उस व्यक्‍ति को एहसास दिलाया जाता है कि उसने कितनी बड़ी गलती की है। (1कुर 5:6, 11) यह सच है कि जब किसी का बहिष्कार होता है, तो उसके परिवारवालों और न्याय-समिति के भाइयों को बहुत दुख होता है। लेकिन प्यार होने से हम इस फैसले का साथ देंगे।

यहोवा से प्यार होने की वजह से हम पवित्रता के बारे में उसके स्तरों को मानते हैं और नहीं चाहते कि उसके नाम की बदनामी हो। इसलिए हम इस फैसले का पूरा साथ देंगे। (1पत 1:14-16) ऐसा करके हम दिखा रहे होंगे कि हमें उस व्यक्‍ति से भी प्यार है जिसका बहिष्कार किया गया है। यह सच है कि जब उसे सुधारा जाता है और उसके साथ सख्त कार्रवाई की जाती है, तो इससे सबको दुख होता है। मगर आगे चलकर इस फैसले की वजह से “शांति और नेकी पैदा होती है।” (इब्र 12:5, 6, 11) हमें ऐसे व्यक्‍ति से मेल-जोल नहीं रखना है जिसका बहिष्कार कर दिया गया है या जिसने खुद मंडली से नाता तोड़ लिया है। उससे मेल-जोल रखने से हम उसे सुधारने के काम में आड़े आ रहे होंगे। हमें याद रखना है कि यहोवा अपने सेवकों को सुधारने के लिए ‘उतनी ही फटकार लगाता है जितनी सही है।’ (यिर्म 30:11) तो आइए हम बहिष्कार के फैसले का पूरा साथ दें और कोशिश करें कि हम खुद ढीले न पड़ें बल्कि यहोवा की उपासना से जुड़े सारे काम करते रहें। साथ ही यह उम्मीद करते रहें कि एक दिन वह व्यक्‍ति यहोवा के पास लौट आएगा।​—यश 1:16-18; 55:7.

पूरे दिल से यहोवा के वफादार बने रहिए  वीडियो देखिए। फिर आगे बताए सवालों के जवाब दीजिए:

  • ‘पूरे दिल से यहोवा के वफादार बने रहिए’ वीडियो का एक दृश्‍य। गेब्रिएला और बेन अपने बेटे का खत पढ़कर रो रहे हैं जो घर छोड़कर चला गया है।

    उन माता-पिताओं पर क्या बीतती है जिनके बच्चे यहोवा को छोड़ देते हैं?

  • ‘पूरे दिल से यहोवा के वफादार बने रहिए’ वीडियो का एक दृश्‍य। कुछ भाई-बहन मंडली की सभा के बाद गेब्रिएला और बेन को गले लगा रहे हैं और उनकी हिम्मत बँधा रहे हैं।

    मसीही भाई-बहन बहिष्कृत व्यक्‍ति के परिवारवालों की हिम्मत कैसे बँधा सकते हैं?

  • ‘पूरे दिल से यहोवा के वफादार बने रहिए’ वीडियो का एक दृश्‍य। गेब्रिएला कोरह के वाकए के बारे में कल्पना कर रही है।

    बाइबल के किस ब्यौरे से हम सीखते हैं कि हमें अपने परिवारवालों से ज़्यादा यहोवा के वफादार रहना चाहिए?

  • ‘पूरे दिल से यहोवा के वफादार बने रहिए’ वीडियो का एक दृश्‍य। सभा के बाद गेब्रिएला अपने पति बेन को बता रही है कि उनके बेटे ने उसे मैसेज किया था।

    हम अपने परिवारवालों से ज़्यादा यहोवा के वफादार कैसे रह सकते हैं?

    हिंदी साहित्य (1972-2025)
    लॉग-आउट
    लॉग-इन
    • हिंदी
    • दूसरों को भेजें
    • पसंदीदा सेटिंग्स
    • Copyright © 2025 Watch Tower Bible and Tract Society of Pennsylvania
    • इस्तेमाल की शर्तें
    • गोपनीयता नीति
    • गोपनीयता सेटिंग्स
    • JW.ORG
    • लॉग-इन
    दूसरों को भेजें