पाएँ बाइबल का खज़ाना
क्या आपमें नाज़ीरों जैसा जज़्बा है?
नाज़ीर कई त्याग करते थे (गि 6:2-4; प्र04 8/1 पेज 24 पै 7)
नाज़ीर यहोवा के अधीन रहते थे और वही करते थे जो यहोवा ने उनसे चाहा था (गि 6:5)
नाज़ीर कुछ पाबंदियाँ मानते थे ताकि वे यहोवा की नज़र में शुद्ध बने रहें (गि 6:6, 7)
आज पूरे समय के सेवक भी कई त्याग करते हैं, यहोवा के अधीन रहते हैं और उन्हें दिए गए निर्देश मानते हैं।