पाएँ बाइबल का खज़ाना
“तुम उनके साथ शादी के ज़रिए रिश्तेदारी न करना”
यहोवा ने इसराएलियों से कहा था कि वे सिर्फ उनसे शादी करें जो उसकी उपासना करते हैं (व्य 7:3; प्र12 7/1 पेज 29 पै 2, अँग्रेज़ी)
यहोवा अपने लोगों को तकलीफों और चिंताओं से बचाना चाहता है (व्य 7:4; प्र15 3/15 पेज 30-31)
शादी के बारे में यहोवा हमसे भी वही कहता है जो उसने इसराएलियों से कहा था (1कुर 7:39; 2कुर 6:14; प्र15 8/15 पेज 26 पै 12)
खुद से पूछिए, ‘शादी सिर्फ प्रभु में करने’ की आज्ञा मानने से मुझे क्या फायदा होगा?