पाएँ बाइबल का खज़ाना
मूसा के कानून से पता चलता है कि यहोवा स्त्रियों का खयाल रखता है
शादी के पहले साल लड़कियाँ अपने पति से जुदा नहीं होतीं, क्योंकि पहले साल पति को सेना से छूट मिलती थी (व्य 24:5; इंसाइट-2 पेज 1196 पै 4)
विधवाओं के लिए खाने-पहनने का इंतज़ाम किया गया था (व्य 24:19-21; इंसाइट-1 पेज 963 पै 2)
जिन विधवाओं के बच्चे नहीं थे, उनके लिए संतान पैदा करने का इंतज़ाम किया गया था (व्य 25:5, 6; प्र11 3/1 पेज 23, अँग्रेज़ी)
खुद से पूछिए, ‘मैं अपनी पत्नी, बेटी, माँ और बहनों का और मसीही बहनों का कैसे खयाल रख सकता हूँ?’