पाएँ बाइबल का खज़ाना
परमेश्वर की आज्ञाएँ न मानने से हमारा ही नुकसान होता है
मीका ने अपनी माँ के पैसे चुराए (न्या 17:1, 2)
मीका ने मूर्तिपूजा की और यहोवा ने उपासना से जुड़े जो इंतज़ाम किए थे, उन्हें ठुकरा दिया (न्या 17:4, 5, 12; इंसाइट-2 पेज 390-391)
आखिर में मीका का सबकुछ लुट गया (न्या 18:24-26; इंसाइट-2 पेज 391 पै 2)
खुद से पूछिए, ‘यहोवा की आज्ञाएँ मानने से मेरा कैसे भला हुआ है?’