पाएँ बाइबल का खज़ाना
यहोवा न्याय का परमेश्वर है
गिबोनियों के साथ जो अन्याय हुआ था, उसे यहोवा नहीं भूला (2शम 21:1, 2)
शाऊल और उसके घराने ने गिबोनियों का खून बहाया। इस पाप की भरपाई सोने-चाँदी से नहीं की जा सकती थी (गि 35:31, 33; 2शम 21:3, 4)
गिबोनियों को न्याय दिलाने के लिए शाऊल के वंशजों में से सात आदमियों को मार डाला गया (2शम 21:5, 6; इंसाइट-1 पेज 932 पै 1)
जब हमारे साथ अन्याय होता है, तो हमें रोमियों 12:19-21 में लिखी बात क्यों याद रखनी चाहिए?