जीएँ मसीहियों की तरह | नए सेवा साल के लिए लक्ष्य रखें
संगठन के निर्माण काम में हिस्सा लें
राज-घर, सम्मेलन भवन और शाखा दफ्तर की इमारतें बनाना भी एक तरह की पवित्र सेवा है। (निर्ग 36:1) क्या आप स्थानीय योजना और निर्माण काम की अर्ज़ी (DC-50) भर सकते हैं? ऐसा करने से आप समय-समय पर अपने इलाके में होनेवाले निर्माण काम में हाथ बँटा पाएँगे। या क्या आप ‘स्वयंसेवा कार्यक्रम’ की अर्ज़ी (A-19) भर सकते हैं? ऐसा करने से आप दूर-दराज़ के इलाकों में कुछ हफ्ते या महीने निर्माण काम कर सकते हैं। निर्माण काम में हाथ बँटाने के लिए यह ज़रूरी नहीं कि आपको यह काम आता हो।—नहे 2:1, 4, 5.
यहोवा पर विश्वास रखिए और कदम उठाइए—संगठन के निर्माण काम में हिस्सा लीजिए वीडियो देखिए। फिर सवालों के जवाब दीजिए।
सारा को क्या चिंता थी? उसकी चिंता कैसे दूर हुई?