पाएँ बाइबल का खज़ाना
हौसला पाने के लिए यहोवा के पास जाइए
एलियाह बहुत डर गया और अपनी जान बचाकर भाग गया (1रा 19:3, 4; प्र19.06 पेज 15 पै 5)
यहोवा ने एलियाह की मदद की, उसे रोटी और पानी दिया। उसने लाजवाब तरीके से यह भी दिखाया कि उसमें कितनी ताकत है (1रा 19:5-7, 11, 12; विश्वास की मिसाल पेज 103 पै 13; पेज 106 पै 21)
यहोवा ने एलियाह को और काम दिया (1रा 19:15-18; विश्वास की मिसाल पेज 106 पै 22)
यहोवा आज हमसे बाइबल के ज़रिए बात करता है। वह हमें याद दिलाता है कि उसे हमारी परवाह है और वह हमें ऐसे काम देता है जिन्हें करने से हमें खुशी मिलती है।—1कुर 15:58; कुल 3:23.