पाएँ बाइबल का खज़ाना
“अपने बेटे को गोद में उठा ले”
शूनेम की रहनेवाली एक औरत ने एलीशा की बहुत अच्छे-से मेहमान-नवाज़ी की (2रा 4:8-10)
यहोवा उस औरत से खुश हुआ और उसने उसे एक बेटा दिया (2रा 4:16, 17; प्र17.12 पेज 4 पै 7)
यहोवा ने एलीशा के ज़रिए उस औरत के बेटे को फिर से ज़िंदा किया (2रा 4:32-37; प्र17.12 पेज 5 पै 8)
अगर आपके भी बच्चे की मौत हो गयी है, तो हो सकता है कि यह गम सहना आपके लिए बरदाश्त से बाहर हो। ऐसे में यकीन रखिए कि यहोवा आपका दर्द महसूस करता है। बहुत जल्द वह आपके बच्चे को फिर से ज़िंदा करेगा। (अय 14:14, 15) वह कितना खुशी का समय होगा!