पाएँ बाइबल का खज़ाना
यहोवा की मदद से आप मुश्किल-से-मुश्किल काम भी कर सकते हैं
कुछ लेवियों को पहरेदारी की जो ज़िम्मेदारी सौंपी गयी थी, वह बहुत बड़ी थी (1इत 9:26, 27; प्र05 10/1 पेज 9 पै 8)
मूसा के दिनों में फिनेहास पवित्र डेरे के पहरेदारों का अगुवा था (1इत 9:17-20क)
यहोवा ने फिनेहास को उसकी ज़िम्मेदारी पूरी करने में मदद दी (1इत 9:20ख; प्र11 9/15 पेज 32 पै 8)
यहोवा हमें बहुत-से अहम काम देता है। अगर आपको कभी लगे कि पता नहीं, मैं अपना काम ठीक से कर पाऊँगा या नहीं, तो यहोवा से प्रार्थना कीजिए। (फिल 2:13) आप एक अनुभवी मसीही से भी मदद ले सकते हैं।