पाएँ बाइबल का खज़ाना
“अगर एक इंसान मर जाए, तो क्या वह फिर ज़िंदा हो सकता है?”
इंसान चाहे कुछ भी कर ले, पर वह मौत से नहीं बच सकता और न ही किसी मरे हुए को दोबारा ज़िंदा कर सकता है (अय 14:1, 2, 4, 10; प्र99 10/15 पेज 3 पै 1-3)
फिर भी आशा है कि मरे हुए लोग फिर से ज़िंदा हो सकते हैं (अय 14:7-9; प्र15 4/15 पेज 32 पै 1-2)
यहोवा के पास न सिर्फ अपने सेवकों को दोबारा ज़िंदा करने की ताकत है बल्कि वह ऐसा करने के लिए तरस भी रहा है (अय 14:14, 15; प्र11 7/1 पेज 10 पै 5)
मनन के लिए: यहोवा अपने सेवकों को दोबारा ज़िंदा करने के लिए क्यों तरस रहा है? यह जानकर आपको यहोवा के बारे में कैसा लगता है?