पाएँ बाइबल का खज़ाना
निर्दोष बने रहने के लिए परिपूर्ण होना ज़रूरी नहीं है
अय्यूब ने परमेश्वर पर दोष लगाया (अय 27:1, 2)
हालाँकि अय्यूब ने गलतियाँ कीं, फिर भी वह खुद के बारे में कह पाया कि वह निर्दोष है (अय 27:5; इंसाइट-1 पेज 1210 पै 4)
निर्दोष बने रहने के लिए ज़रूरी नहीं कि हम परिपूर्ण हों बल्कि यह ज़रूरी है कि हम पूरे दिल से यहोवा से प्यार करें (मत 22:37; प्र19.02 पेज 3 पै 3-5)
मनन के लिए: यहोवा हमसे यह उम्मीद नहीं करता कि हम परिपूर्ण हों, इस बात से हमें कैसे बढ़ावा मिलता है कि हम कभी हार न मानें?