अय्यूब ज़रूरतमंद लोगों के लिए अटल प्यार ज़ाहिर कर रहा है
पाएँ बाइबल का खज़ाना
क्या आपने अय्यूब की तरह अच्छा नाम कमाया है?
अय्यूब ने लोगों की नज़रों में एक अच्छा नाम कमाया था (अय 29:7-11)
अय्यूब इस बात के लिए जाना जाता था कि वह ज़रूरतमंद लोगों से अटल प्यार करता है (अय 29:12, 13; प्र02 5/15 पेज 22 पै 19; बाहर दी तसवीर देखें)
अय्यूब सबके साथ नेकी करता था और किसी के साथ नाइंसाफी नहीं करता था (अय 29:14; इंसाइट-1 पेज 655 पै 10)
एक अच्छा नाम, दौलत से भी बढ़कर है। (प्र09 2/1 पेज 15 पै 3-4, अँग्रेज़ी) इसे कमाने में वक्त लगता है। हम अच्छा नाम तभी कमाते हैं जब हम लगातार सही काम करते हैं।
खुद से पूछिए, ‘दूसरों की नज़रों में मैंने क्या नाम कमाया है? उन्हें मुझमें कौन-से गुण दिखायी देते हैं?’