पाएँ बाइबल का खज़ाना
अय्यूब ने अपना चालचलन शुद्ध कैसे बनाए रखा?
अय्यूब ने अपनी आँखों के साथ करार किया (अय 31:1; प्र10 4/15 पेज 21 पै 8)
अय्यूब ने हमेशा ध्यान रखा कि बुरे कामों के क्या अंजाम होते हैं (अय 31:2, 3; प्र08 10/1 पेज 31 पै 4)
अय्यूब ने याद रखा कि यहोवा उसका चालचलन देखता है (अय 31:4; प्र10 11/15 पेज 5-6 पै 15-16)
शुद्ध चालचलन बनाए रखने का मतलब सिर्फ यह नहीं कि हम बाहर से साफ हों, बल्कि हमें अंदर से भी साफ होना चाहिए। हमें अपने दिल में किसी भी गलत या गंदी बात को पनपने नहीं देना चाहिए।—मत 5:28.