एक अच्छे भविष्य की तलाश
आनेवाला कल अच्छा हो, इसके लिए हम आज क्या कर सकते हैं? आपको क्या लगता है?
खूब पढ़ाई करें?
धन-दौलत बटोरें?
भले काम करें?
या कुछ और करें?
पवित्र शास्त्र में लिखा है:
“बुद्धि भी तेरे लिए अच्छी है, अगर तू इसे पा ले तो तेरा भविष्य सुनहरा होगा।”—नीतिवचन 24:14.
पवित्र शास्त्र से हमें बुद्धि और समझ मिल सकती है, जिससे हम सही फैसले कर पाएँगे और हमारा भविष्य अच्छा होगा।