अध्ययन के लिए सुझाव
सीखी हुई बातें दूसरों को बताइए
बाइबल का अध्ययन करते वक्त जब हम कोई अच्छी बात सीखते हैं, तो हमें बहुत खुशी होती है। लेकिन जब हम वही बात दूसरों को बताते हैं, तो हमें और भी ज़्यादा खुशी होती है। नीतिवचन 11:25 में लिखा है, “जो दूसरों को ताज़गी पहुँचाता है उसे खुद ताज़गी मिलती है।”
जब हम सीखी हुई बातें दूसरों को बताते हैं, तो हमारे लिए उन बातों को याद रखना आसान हो जाता है और उस बारे में हमारी समझ भी बढ़ जाती है। और जब हम देखते हैं कि इन बातों से लोगों को फायदा होगा, तो इस बारे में बताने से हमें खुशी मिली है।—प्रेषि. 20:35.
ऐसा कीजिए: आपने जो बात सीखी है, उसे आनेवाले हफ्ते में किसी को बताइए। आप अपने परिवार में, मंडली में, काम की जगह पर या स्कूल में किसी को वह बात बता सकते हैं। या फिर अपने पड़ोसी को या प्रचार में किसी को बता सकते हैं। कोशिश कीजिए कि आप साफ और सरल तरीके से अपनी बात बताएँ।
याद रखिए: सीखी हुई बातें दूसरों को बताते वक्त उनका हौसला बढ़ाइए। उनकी नज़रों में छाने की कोशिश मत कीजिए।—1 कुरिं. 8:1.