पिछले साल की खास घटनाएँ
हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा के लिए एक नयी सभा
3 अक्टूबर, 2015 को वॉच टावर बाइबल एण्ड ट्रैक्ट सोसाइटी ऑफ पेन्सिलवेनिया की सालाना सभा हुई। उसमें शासी निकाय के सदस्य भाई एन्थनी मॉरिस ने घोषणा की कि परमेश्वर की सेवा स्कूल, सेवा सभा और मंडली के बाइबल अध्ययन की जगह एक नयी सभा का इंतज़ाम किया गया है जिसका नाम होगा, हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा। भाई मॉरिस ने यह भी बताया कि हमारी राज-सेवा के बदले एक नया मासिक प्रकाशन निकाला जा रहा है जिसका शीर्षक है, हमारी मसीही ज़िंदगी और सेवा—सभा पुस्तिका। आठ पन्नोंवाले इस प्रकाशन में रंगीन तसवीरें होंगी और हर हफ्ते की सभा का कार्यक्रम दिया जाएगा। इसमें ऐसे नक्शे, चार्ट और तसवीरें होंगी जिनसे बाइबल को समझना आसान हो जाएगा।
इस नयी सभा के खासकर तीन भाग हैं:
पाएँ बाइबल का खज़ाना। इसमें सबसे पहले दस मिनट का एक भाषण होता है। यह भाषण हफ्ते के लिए दिए अध्यायों और सभा-पुस्तिका में दी तसवीरों पर आधारित होता है। इसके बाद “ढूँढ़ें अनमोल रत्न” होता है। इसमें आठ मिनट तक उन्हीं अध्यायों पर सवाल-जवाब के ज़रिए चर्चा होती है। इसके बाद चार मिनट तक बाइबल की कुछ आयतें पढ़ी जाती हैं।
बढ़ाएँ प्रचार में हुनर। इस भाग में आम तौर पर तीन विद्यार्थी प्रदर्शन करके दिखाते हैं कि पहली मुलाकात, अगली मुलाकात और बाइबल अध्ययन में कैसे सिखाया जा सकता है।
जीएँ मसीहियों की तरह। इस भाग में बताया जाता है कि रोज़मर्रा की ज़िंदगी में बाइबल के सिद्धांतों को कैसे लागू किया जा सकता है। इसका एक खास हिस्सा है, मंडली का बाइबल अध्ययन जिसमें सवाल-जवाब से चर्चा की जाती है।
पूरी दुनिया के प्रचारकों ने बताया है कि इस नयी सभा से वे कितना कुछ सीख रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के एक भाई ने लिखा, “मसीही ज़िंदगी और सेवा सभा बहुत बढ़िया है! अब हम और अच्छी तरह समझ पा रहे हैं कि इसमें बतायी बातें हम ज़िंदगी में कैसे लागू कर सकते हैं और प्रदर्शन बहुत ही सरल होते हैं। सारे भाग छोटे-छोटे होते हैं, मुद्दे साफ बताए जाते हैं और खासकर वीडियो दिखाने और बच्चों को शामिल करने की वजह से यह सभा इतनी दिलचस्प है कि वक्त कैसे बीत जाता है पता ही नहीं चलता।”
इटली के प्राचीनों के एक निकाय ने लिखा, “इस नयी सभा से हम सबको बढ़ावा मिला है कि हम और भी अच्छी तैयारी करें और इस तरह सिखाने की कला को और भी निखारें। हफ्ते के बीच होनेवाली यह नयी सभा दिखाती है कि यहोवा अपने लोगों को और भी बढ़िया तरीके से सिखाता है। पंद्रह साल की एक प्रचारक ने कहा है, ‘पहले पूरी सभा पर ध्यान देना मुझे मुश्किल लगता था। मगर इस नयी सभा का कार्यक्रम ऐसा है कि अब ध्यान देना मेरे लिए आसान हो गया है और मैं घर पर अच्छी तैयारी करके जाती हूँ।’”
ऑस्ट्रिया के एक परिवार ने लिखा, “हमारी बेटी 10 साल की है। हर हफ्ते बाइबल के जो अध्याय दिए जाते थे, उन्हें उसके साथ पढ़ना और जवाब तैयार करना पहले बहुत मुश्किल होता था। मगर ‘पाएँ बाइबल का खज़ाना’ भाग की वजह से अब हम बेझिझक जवाब दे पाते हैं। हम तीनों को दिए गए अध्यायों की तैयारी करने में मज़ा आ रहा है। इतना ही, हम देख सकते हैं कि हमारी बेटी सच्चाई में अच्छी तरक्की कर रही है।”
जर्मनी की ईनीस कहती है, “इस नयी सभा से मुझे बढ़ावा मिला है कि मैं अच्छी तैयारी करूँ और जिन बातों पर चर्चा की जाएगी उन पर गहराई से सोचूँ। मैं पहले कभी इतनी खोजबीन नहीं करती थी। आज मैं यहोवा के और भी करीब महसूस करती हूँ। शैतान की दुनिया में जीना बहुत मुश्किल है और मैं थककर पस्त हो जाती हूँ। मगर सभाओं में जाने से मेरे अंदर नया जोश भर आता है और मुझे ताकत मिलती है।”
सोलोमन द्वीप-समूह की मंडलियाँ भी हफ्ते के बीच होनेवाली इस नयी सभा का बहुत आनंद ले रही हैं। वहाँ के भाई-बहन इससे पूरा फायदा पाने के लिए बहुत मेहनत करते हैं। कई मंडलियाँ दूर-दराज़ के ऐसे इलाकों में हैं जहाँ बिजली या इंटरनेट नहीं है और भाई-बहन एक सादा जीवन जीते हैं। वे वीडियो दिखाने के लिए उपकरण कहाँ से लाते हैं और हर महीने वीडियो कैसे डाउनलोड करते हैं? मलैटा द्वीप की एक मंडली के प्रचारकों ने फैसला किया कि वे मिलकर सूखे नारियल बेचेंगे। इससे उन्हें जो पैसा मिला वह उन्होंने मंडली को दिया ताकि वीडियो दिखाने का एक मामूली-सा उपकरण खरीदा जाए जो सौर ऊर्जा से चार्ज होता है। और हर महीने भाई सफर करके इंटरनेट के लिए वह जगह जाते हैं जो उनके लिए पास पड़ता है और वीडियो डाउनलोड करते हैं। इसके बाद वे मंडली के सभी भाई-बहनों को ये वीडियो देते हैं।
अमरीका के एक भाई ने लिखा, “मैं तसवीरें, वीडियो, चार्ट वगैरह देखकर ज़्यादा अच्छी तरह सीख पाता हूँ। पढ़कर सीखना 40 साल से मेरे लिए एक संघर्ष रहा है। मुझे एक बात को कई बार पढ़ना होता है तब जाकर मैं उसे दूसरों को समझा पाता हूँ। इसलिए हमें सिखाने के लिए शासी निकाय ने जो तसवीरें, वीडियो, चार्ट वगैरह का इंतज़ाम किया है उसके लिए मैं उसका धन्यवाद करना चाहता हूँ। बाइबल की किताबों की एक झलक देने के लिए जो वीडियो दिखाए जाते हैं वे लाजवाब हैं और सभा-पुस्तिका में दी जानेवाली तसवीरें भी बहुत बढ़िया हैं। मुझे इन्हीं की ज़रूरत है! यह साफ है कि आप लोग यहोवा के लोगों की खातिर जो मेहनत कर रहे हैं, उस पर वह आशीष दे रहा है। आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।”
मलावी