पिछले साल की खास घटनाएँ
JW ब्रॉडकास्टिंग से “हमें हिम्मत और ताज़गी मिलती है!”
सन् 2014 में जब से इंटरनेट पर टीवी स्टेशन JW ब्रॉडकास्टिंग शुरू हुआ तब से दुनिया-भर के अनगिनत लोगों ने उसे देखकर हौसला पाया है और परमेश्वर की सेवा के लिए उनका जोश बढ़ा है। अब यह स्टेशन 90 से ज़्यादा भाषाओं में उपलब्ध है। मिसाल के लिए, इस स्टेशन के कार्यक्रम एवे, घॉ और त्वी भाषा (जिसकी तसवीर दी गयी है) में अनुवाद किए जाते हैं जिस वजह से कोटे डी आइवरी, घाना, टोगो और बेनिन के 1,30,000 से ज़्यादा प्रचारक बहुत खुश हैं।a
घाना के एक सर्किट निगरान की पत्नी अगाथा कहती है, “जब मैं शासी निकाय के सदस्यों और उनकी मदद करनेवाले भाइयों के भाषण सुनती हूँ तो मुझे ऐसा लगता है जैसे यहोवा मेरे कमरे में मौजूद है और मुझसे बात कर रहा है। अगर यह इंतज़ाम न होता तो दुनिया के एक कोने में रहनेवाली मुझ जैसी एक मामूली लड़की को इतना बड़ा सम्मान कैसे मिलता? इससे हम पूरी दुनिया में रहनेवाले अपने प्यारे भाई-बहनों के और भी करीब महसूस करते हैं।”
ज़ाम्बिया से यह रिपोर्ट मिली है: “कई मंडलियों के प्रचारक गरीब हैं, फिर भी वे JW ब्रॉडकास्टिंग देखने के लिए बहुत मेहनत करते हैं। इसकी एक मिसाल है मीसाको मंडली। यह खेती-बाड़ीवाले इलाके में है जहाँ बारिश के मौसम में जगह-जगह नदियाँ उमड़ती रहती हैं और सबसे पासवाला कसबा करीब 30 किलोमीटर दूर है।” साइमन नाम का एक सहायक सेवक इस मंडली में सेवा करने आया क्योंकि यहाँ ज़्यादा ज़रूरत थी। वह कहता है, “हर महीने मंडली का कोई व्यक्ति करीब दो घंटे पैदल चलकर मुख्य सड़क तक जाता है और फिर बस लेकर एक कसबे में जाता है जहाँ भाई कार्यक्रम डाउनलोड कर पाते हैं। एक 70 साल का आदमी और उसके दो बेटे पहले कभी यहोवा के साक्षियों की सभाओं में नहीं आए थे। मगर जब उस बुज़ुर्ग को पता चला कि उस देहात में होनेवाली सभाओं में वीडियो दिखाए जाएँगे तो उसकी दिलचस्पी जागी। उसने कहा, ‘परमेश्वर के बारे में सीखने का यही तरीका है।’”
रूस से एक चिट्ठी मिली जिसमें इस तरह कदरदानी ज़ाहिर की गयी थी: “हम एक साल से JW ब्रॉडकास्टिंग देख रहे हैं और हम खुश हैं कि हमारे लिए यह इंतज़ाम किया गया है। सबसे पहला कार्यक्रम देखकर ही हम महसूस करने लगे कि हम पूरी दुनिया में फैले भाईचारे का हिस्सा हैं! यह बहुत ही अनोखा अनुभव था! हम महसूस कर पाते हैं कि हम एक बड़े परिवार का हिस्सा हैं! शासी निकाय के प्यारे भाइयों को देखकर हमें बहुत अच्छा लगा। वे वक्त पर हमें खाना देने के लिए दिल से मेहनत करते हैं और हम सब उनकी बात सुन सकते हैं। हमें हर महीने के कार्यक्रम का बेसब्री से इंतज़ार रहता है। हमें यहोवा के साक्षी कहलाने में पहले से ज़्यादा गर्व महसूस होता है। प्यारे भाइयो, आपका बहुत शुक्रिया! हम यहोवा और मसीह का भी शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने हमारे लिए ढेर सारे बढ़िया काम किए हैं। ब्रॉडकास्टिंग से वाकई हमें हिम्मत और ताज़गी मिलती है!”
जर्मनी के एक बुज़ुर्ग जोड़े हॉर्स्ट और हेलगा ने, जिनकी सेहत ठीक नहीं रहती, लिखा: “JW ब्रॉडकास्टिंग लाजवाब है! इससे हमें काफी हिम्मत मिलती है, खासकर उन भाई-बहनों के अनुभवों से जो विकलांग हैं। हममें जोश भर आता है कि हम भी खराब सेहत के बावजूद अपना भरसक करें। हमने एक भाई का अनुभव देखा जिसके आधे शरीर को लकवा मार गया था। वह जिस तरह एक प्राचीन के नाते सेवा कर रहा है, उसे देखकर हमने सीखा कि हर कोई यहोवा को एक अनमोल भेंट दे सकता है। ऐसे भाई-बहनों की बढ़िया मिसाल देखकर हमारा दिल हमें उभारता है कि हम यहोवा का धन्यवाद करें और उससे बिनती करें कि वह उन्हें ढेरों आशीषें दे।”
इंग्लैंड का रहनेवाला कोडी कहता है, “JW ब्रॉडकास्टिंग, jw.org और सोनू-रिंकी वीडियो तैयार करने में आप जो समय और मेहनत लगाते हैं उसके लिए आपका शुक्रिया! इस बात के लिए भी शुक्रिया कि आपने बाइबल को समझना आसान बना दिया है। मैंने आठ साल की उम्र में बपतिस्मा लिया था। जब मैं थोड़ा बड़ा हो जाऊँगा तो राज-घर बनाने में मदद करूँगा! मैं बेथेल में भी काम करना चाहूँगा। अभी मैं नौ साल का हूँ, पर जल्द ही बड़ा हो जाऊँगा।”
इंग्लैंड से आठ साल की आराबेला ने लिखा, “वीडियो, कॉमिक, खेल वगैरह के लिए आपका बहुत शुक्रिया! इनकी मदद से मैं यहोवा को और भी अच्छी तरह जान पाती हूँ। वेबसाइट jw.org पर खेल-खेल में सीखो भाग की वजह से यहोवा के बारे में सीखना मज़ेदार हो गया है। आप लोग कितने अच्छे गाने बनाते हैं, सब उन्हें याद कर पाते हैं। सोनू-रिंकी वीडियो से भी मैंने बहुत कुछ सीखा है। आपकी कड़ी मेहनत के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया!”
a JW ब्रॉडकास्टिंग tv.jw.org पर देखा जा सकता है।