John Moore/Getty Images
जब परमेश्वर की सरकार आएगी, तब सभी की सेहत कैसी होगी?
“हालाँकि कोविड-19 महामारी अब एक ऐसी समस्या नहीं है, जिसके लिए सभी देशों को तुरंत कदम उठाना है, लेकिन फिर भी इसका खतरा टला नहीं है। . . . अगली महामारी के लिए हमें पहले से तैयार रहना होगा, यह कभी-भी आ सकती है।”—डॉक्टर टेड्रोस अदनोम गेब्रेयेसस, विश्व स्वास्थ्य संगठन के डाइरेक्टर-जनरल, 22 मई, 2023.
वैसे तो कोविड-19 महामारी पहले की तरह नहीं फैल रही है, लेकिन फिर भी इसका असर अभी तक दिखायी दे रहा है। आज भी लाखों लोग इससे जुड़ी शारीरिक और मानसिक परेशानियाँ झेल रहे हैं। जब सरकारें और स्वास्थ्य-संस्थाएँ आज की परेशानियाँ ही दूर नहीं कर पा रही हैं, तो क्या ये अगली महामारी के लिए तैयार होंगी?
बाइबल में बताया है कि एक ऐसी सरकार आएगी, जो सभी को अच्छा स्वास्थ्य देगी। इसमें लिखा है, ‘स्वर्ग का परमेश्वर एक राज कायम करेगा’ यानी अपनी सरकार लाएगा। (दानियेल 2:44) जब यह सरकार दुनिया पर राज करेगी, तब “कोई निवासी न कहेगा, ‘मैं बीमार हूँ।’” (यशायाह 33:24) उस वक्त सबकी सेहत अच्छी होगी और सबमें जवानी का दमखम होगा।—अय्यूब 33:25.