2 ये हैं याकूब के परिवार में हुई कुछ घटनाएँ।
जब याकूब का बेटा यूसुफ+ 17 साल का जवान था, तब वह अपने भाइयों के साथ भेड़-बकरियाँ चराने जाता था।+ उसके ये भाई याकूब की पत्नी बिल्हा और जिल्पा के बेटे थे।+ एक बार यूसुफ ने आकर अपने पिता को बताया कि उसके भाई कैसे बुरे-बुरे काम करते हैं।