11 इसलिए यहोवा के क्रोध की आग मेरे अंदर धधक रही है,
इसे मैं अपने अंदर और दबाकर नहीं रख सकता।”+
“आग का यह प्याला गली के बच्चों पर उँडेल दे,+
जवानों की टोलियों पर उँडेल दे।
उन सबको बंदी बना लिया जाएगा, पति के साथ पत्नी को,
बुज़ुर्गों के साथ उनको भी जो बहुत बूढ़े हैं।+